कोरोना JN.1 के संक्रमण की आहट ने Share market को कैसे प्रभावित किया है, इस पर चर्चा।
कोरोना के नए वेरिएंट JN.1 ne दी भारत में दस्तक
कोरोना JN.1 ने market को एक नए दृष्टिकोण से देखने का मौका दिया है। हम देखेंगे कि इस संक्रमण ने शेयर बाजार में कैसे घबराहट मचाई है और इसका उचित जवाब क्या हो सकता है।
Corona वायरस के JN-1 वेरिएंट की एंट्री से शेयर मार्केट में एक बड़ी गिरावट गुरुवार को देखने मिली। निवेशकों में डर का माहोल देखने को मिला।Corona न्यूज का बाजार में असर सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार को पहले हाफ में मार्केट ट्रेंडिंग रहा और SENSEX,NIFTY,BANKNIFTY अपने आल टाईम हाई के स्तर पर पहुंच गए।
The symptoms of JN.1 are relatively mild
दूसरे हाफ में 2 बजे के बाद अचानक फैलते corona के न्यूज से बिकवाली का माहोल शुरू हो गया और Sensex लगभग 1.50% जो कि 930.88 points टूटकर 70506.31 पर बंद हुआ। वहीं NIFTY 302 points टूटकर 21150.3 पर बंद हुआ।BSE ki 30 सभी बड़ी कंपनीज में HDFC ke अलावा सभी में गिरावट दर्ज की गई।
Corona के फैलाव का असर कहा कहां पर
Corona के JN.1 वैरिएंट का फैलाव काफी तेजी से हो रहा है और काफी कम समय में यह अमेरिका, चीन, सिंगापुर और भारत में फैल रहा है। सरकार एक्टिव मोड पर इसकी रोकथाम के लिए काम।कर रही है ।वैसे भी WHO ne इसे वैश्विक जन स्वास्थ्य के लिए खतरा नही बताया है।
Stay Informed
For daily share market updates visit us at https://thepostcardnewsroom.com/category/share-market-updates/.
WHO on corona reports-https://covid19.who.int/.
For more information please visit Thepostcardnewsroom.com