IPL 2024 Auction- Mallika Sagar will auction for the 2024 IPL team First time in Indian auction history.
IPL 2024 Auction के लिए खिलाड़ियों की मिनी नीलामी दुबई में होगी। यह पहली बार है, जब देश के बाहर आईपीएल ऑक्शन हो रहा है। यह मिनी ऑक्शन है और सभी टीमों के पास कुछ खिलाड़ी पहले से हैं। इस नीलामी में सभी फ्रेंचाइजी कुछ नए खिलाड़ियों को खरीदकर अपनी टीम को कंप्लीट और पावरफुल बनाएगी । अगले साल 2025 में IPL मेगा ऑक्शन होगा इस पहले यह आखिरी मिनी ऑक्शन 19 December से शुरू हो रहा है,ऐसे में टीमें इस साल यह कन्फर्म करेंगी की अभी जिन खिलाड़ी को लिया जा रहा है वो next 5 साल तक रिटेन किए जा सके।
IPL auction 2024 will start from 19 December
IPL 2024 Auction: इस नीलामी में कुल खिलाड़ी शामिल होंगे?
IPL 2024 के लिए बीसीसीआई के अनुसार इस साल कुल 1166 खिलाड़ियों ने खुद को नीलामी के लिए रजिस्टर्ड कराया था। इनमें से नीलामी के लिए 333 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया गया है। इसमें 214 भारतीय और 119 विदेशी खिलाड़ी हैं।
इन 333 खिलाड़ियों में 116 ऐसे हैं, जो अपने देश के लिए परफॉर्म कर चुके हैं और 215 ऐसे हैं, जिन्हें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का बिलकुल भी कोई अनुभव नहीं है। दो खिलाड़ी एसोसिएस देशों से हैं। 10 टीमों के पास कुल 77 खिलाड़ियों की जगह खाली है, इसमें 30 विदेशी खिलाड़ियों की है।
IPL auction 2024
यह पहला मौका है जब IPL ऑक्शन देश से बाहर हो रहा है।यह नीलामी दुबई में हो रही है जिसमे इतिहास में पहली बार कोई महिला नीलामी कर रही हैं। महिला प्लेयर्स की नीलामी करने वाली MALLIKA SAGAR ही इस IPL (male) ki नीलामी भी करेंगी। गत वर्ष HUGH EDMEADES ने यह नीलामी कराई थी।यह नीलामी इंडियन टाइम के अनुसार 1 बजे coca cola एरेना दुबई में शुरू होगी।
IPL 2024 ऑक्शन –
https://www.iplt20.com/auction
किस टीम के पर्स में कितना पैसा है?
IPL TEAMS में सबसे ज्यादा पैसा गुजरात टाइटंस के पास है, गुजरात के पास 38.15 करोड़ रुपये हैं। इस टीम को आठ खिलाड़ी खरीदने हैं, इनमें दो विदेशी भी शामिल हैं। वहीं, सबसे कम पैसे लखनऊ की टीम के पास 13.15 करोड़ रुपये हैं। इस राशि में यह टीम कुल छह खिलाड़ी खरीदने की कोशिश करेगी, जिसमें एक विदेशी भी शामिल है।
सभी फ्रेंचाइजी के पास कुल 77 खिलाड़ी खरीदने के लिए 262.95 करोड़ रुपये हैं।IPL 2024 नीलामी में भाग लेने वाली सारी टीम्स के पास कुल मिलाकर 737.05 करोड़ थे जिसमे अब सिर्फ खर्चे के लिए262.95 करोड़ शेष है ,जिसमे सभी 77 खिलाड़ियों को खरीदना है i मुख्य IPL टीम इस प्रकार हैं
चेन्नई सुपरकिंग्स,दिल्ली कैपिटल्स,गुजरात टाइटंस,कोलकाता नाइट राइडर्स,लखनऊ सुपर जाएंट्स,मुंबई इंडियंस,पंजाब किंग्स,रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर,राजस्थान रॉयल्स ,सनराइजर्स हैदराबाद
IPL 2024 नीलामी :
IPL 2024मेंखिलाड़ियों को नीलामी में भाग लेने 19 अलग-अलग सेट में बांटा गया है। इसमें बल्लेबाज, तेज गेंदबाज, ऑलराउंडर, स्पिन गेंदबाज, कैप्ड और अनकैप्ड जैसे कई सेट हैं। हर सेट के आधार पर बोली लगेगी।
पहले कैप्ड फिर अनकैप्ड खिलाड़ियों की नीलामी होगी। कुल 23 खिलाड़ियों का बेस प्राइस दो करोड़ रुपये हैं। इसमें मिचेल मार्श, उमेश यादव और शार्दुल ठाकुर जैसे खिलाड़ी शामिल हैं। 13 खिलाड़ियों का बेस प्राइस 1.5 करोड़ रुपये है।
IPL 2024 में इंग्लैंड के बेन स्टोक्स, जो रूट और जोफ्रा आर्चर जैसे कई बड़े खिलाड़ी शामिल नहीं होंगे इस नीलामी का हिस्सा नहीं हैं। वहीं, बीसीसीआई ने केदार जाधव, लिटन दास और शाकिब अल हसन जैसे खिलाड़ियोंका नाम नीलामी की लिस्ट में शामिल नहीं किया है।
इस बार ऑस्ट्रेलिया के मिशेल स्टार्क ,न्यूजीलैंड के रचिन रवींद्र पर टीमें करोड़ों की बड़ी बोली लग सकती है?
अगर आप टीवी पर यह नीलामी देखना चाहते हैं तो star sports चैनल पर इसे देख सकते हैं। वहीं, मोबाइल फोन पर इसकी लाइव स्ट्रीमिंग Jio cinema app पर देखी जा सकती है।
कौन है मल्लिका सागर?
Mallika Sagar photo credit: criccrazy zones tweet
48 वर्ष की मल्लिका सागर के पास नीलामी में लगभग 25 सालों का अनुभव है और ये मुंबई की आर्ट कलेक्टर हैं,मल्लिका सागर ने WPL women premier league 2023 और 2024 के ऑक्शन को होस्ट किया. खेल जगत में काफी जानी जाती हैं. और क्रिकेट से पहले वह प्रो कबड्डी लीग की नीलामी में भी हिस्सा ले चुकी हैंI
FOR MORE SUCH UPDATES PLEASE VISIT http://THEPOSTCARDNEWSROOM.COM .
YOU MAY ALSO LIKE https://thepostcardnewsroom.com/web-stories/10-must-read-books/.
REAL MADRID BEATS VILARREAL https://thepostcardnewsroom.com/real-madrid-villarreal-highlight/.